
News Edition 24 Desk: पीएनबी धोखाधड़ी केस के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत ने अपना नागरिक बताया है. डोमिनिका की कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में भारत ने कहा कि चोकसी गलती से अपनी इंडियन सिटीजनशिप त्यागने का दावा कर रहा है. इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है
भारत की ओर से 8 जून को डोमिनिका की कोर्ट में एफिडेविट सौंपा गया था. इस एफिडेविट में भारत ने कहा कि मेहुल चोकसी अभी भी एक भारतीय नागरिक है. भारत ने कहा कि चोकसी ने इंडियन सिटिजनशिप त्यागने की घोषणा की थी लेकिन गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी 2019 को उसकी इस घोषणा को खारिज कर दिया था.