News Edition 24: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि अगर आज डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ज़िंदा होते तो बीजेपी उन्हें भी ‘पाकिस्तान समर्थक’ बता देती।
मुफ़्ती ने रविवार को यह बात अनुच्छेद 370 ख़त्म किए जाने के फ़ैसले के बारे में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर विवाद होने के बाद कही।
महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान का अनुच्छेद 37 डॉक्टर आंबडकर की देन थी, जिसे बीजेपी सरकार ने निरस्त कर दिया।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया के ऑडियो प्लैटफ़ॉर्म क्लबहाउस पर हो रही एक बातचीत में कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो वो अनुच्छेद 370 को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को उसका विशेष दर्जा वापस दिलाने की कोशिश करेंगे।