
रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने संचार विभाग में बदलाव किया है। पार्टी ने जहां 5 विधायकों को कांग्रेस पार्टी का नया प्रवक्ता बनाया है। मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ये जानकारी दी है। वहीं सुशील आनंद शुक्ला अब पार्टी के मुख्य प्रवक्ता होंगे। संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह को अब एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं। सुशील आनंद शुक्ला अब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के साथ- साथ प्रवक्ताओं का कार्डिनेशन भी देखेंगे। जिन विधायकों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है,उनमें भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, कसडोल से विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू, विधायक व संसदीय सचिव बिनोद चंद्राकर, रामकुमार यादव और कुंवर निषाद शामिल हैं।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.