कृष्णा ट्रेवल्स द्वारा नियमित दर से ज्यादा किराया वसूली के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ… देखें वीडियो!

बस्तर परिवहन विभाग के संरक्षण में जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाली बस द्वारा नियमित दर से जय्दा किराया वसूली की जा रही है एवं जिलाप्रशासन की कोरोना गाइडलाइन के नियमो का भी किया जा रहा उल्लघन हो कार्यवाही – नरेंद्र भवानी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी

• 30 सीट के बस में 50 – 60 यात्रियों को ठूस ठूस के ले जाया जा रहा है दूसरे राज्य पर ना सोशल डिस्टेंसिंग ना ही नियमो का पालन सम्बंधित विभाग एवं जिला प्रशासन है मौन हो कार्यवाही – नरेंद्र भवानी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी

News Edition 24 : मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की कल रात 8:00 बजे दिनांक 10 जून को परपा पुलिस के साथ मारेंगा बाईपास चौंक पर जगदलपुर से हैदराबाद जा रहे कृष्णा ट्रेवल बस को रोका गया जहां वीडियो ग्राफ़ी भी की गई सबूतों के अनुसार 30 सीट बस पर 50 – 60 यात्रियों को ठूस ठूस के भरा गया था, किसी भी प्रकार से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते बस संचालक नहीं दिख रहे थे, तो वहीं यात्रियों से बातचीत के दौरान किराया का दर भी पूछा गया तो 1500 रूपए किराया लेना कहा गया जो बेहद गंभीर विषय है !

वहीं 550 किलो मीटर दुरी वाली हैदराबाद सिटी तक जाने हेतु बस्तर जगदलपुर से मजदुर साथियो से 1500 का किराया भी वसूला जा रहा यह कैसी व्यवस्था यह कैसा नियम है जवाब दें जिम्मेदार…

उन्होंने आगे कहा कि मामले पर त्वरित कार्यवाही करें विभाग, बस्तर वासियों के साथ छलावा बर्दाश्त नहीं करेंगे, रोजाना हमारी निगरानी इन बसेस पर रहेगी कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में परिवहन विभाग की शिकायत प्रदेश की मुख्यमंत्री जी से भी करना पड़े तो हम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *