
News Edition 24 Desk: छत्तीसगढ़/बिलासपुर। विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शिवा नायडू और विधानसभा महासचिव ऋषि कश्यप को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश युवक कांग्रेस प्रभारी व युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार दुकान कब्जा खाली कराने कलेकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया था, इस मामले में उपरोक्त दोनों युवा नेता शामिल थे, पिछले दिनों शहर के तारबाहर क्षेत्र में यह मारपीट की घटना हुई थी।