रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि “सत्य अकाट्य है, झूठे इस पर हमला कर सकते है, इसका उपहास उड़ा सकते हैं लेकिन अंत में जीतता सत्य ही है” । उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी आपको डरने की जरूरत नहीं है, सच के साथ अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहिए, हम आपके साथ हैं आखिर में जीत सच की ही होती है, सच ही जीतेगा।
दरअसल, रमन सिंह ने ओपी चौधरी के एक ट्वीट का रिट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि ‘शिक्षक भर्ती के यूनियन से संबंधित एक जिम्मेदार पदाधिकारी ने, 7 जून को पुलिस कार्यवाही के संबंध में जो तथ्य हमें प्रेषित किए, उसके आधार पर हम सब ने डॉक्टर रमन सिंह जी सहित, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के युवा भाई बहनों के समर्थन में पोस्ट किए।”
बता दें कि राज्य में कोरोना काल से पहले ही शुरू हुई शिक्षक भर्ती को लेकर आए दिन विपक्ष में बैठी भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर रहती हैं, प्रदेश में 14580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी भी लटकी हुई है, हालाकि कुछ लोगों को ज्वाइनिंग लेटर जारी भी हो गए हैं। लेकिन पूरे लोगों को अभी भी ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। इस मामले में राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का कहना है कि कोरोना काल खत्म होने के बाद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इधर शिक्षक पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी भी लगातार सरकार से ज्वाइनिंग पत्र देने की मांग कर रहे हैं, इसे लेकर अभ्यर्थी आंदोलन का रुख भी कर चुके हैं, लेकिन कोरोना संकट के कारण प्रक्रिया अभी भी संपन्न नहीं हो सकी है।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes..