पाँच वर्षीय बालक की आँखों में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण, संदेह के आधार पर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर…

छत्तीसगढ़: पाँच वर्षीय बच्चे की आँखों में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण ,जिसे संदेह के आधार पर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।आपको बता दें कि ग्राम रजौटी निवासी एक पाँच वर्षीय बच्चे की आँखों मे ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए है।जिसकी वजह से उस बच्चे का बाईं आँख पूरी तरह सूज गई है और उसमें काले धब्बे पड़ गए हैं जबकि दाईं आँख भी प्रभावित हो गई है।परिजन बच्चे का उपचार कराने उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे किंतु चिकित्सक ने लक्षण देख ब्लैक फंगस का संदेह जताते हुये उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस संबंध में डॉ जी आर कुर्रे ने बताया कि उस बच्चे को उपचार हेतु हॉस्पिटल लाया गया था।बच्चे की हालत सामान्य है किंतु उसके बांए आँख में सूजन के साथ काला धब्बा है, माथे पर भी काले धब्बे नजर आने लगे है।ब्लैक फंगस के संदेह के आधार पर बालक को एडमिट कर तत्काल उसे 108 के सहयोग से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया ताकि वहाँ परीक्षण के बाद बेहतर उपचार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *