माओवादियों ने किया आत्म समर्पित नक्सली मड़काम रामा का परिवार सहित अपहरण… बीजापुर ब्रेकिंग— सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में समर्पित मड़काम रामा कृष्णा निवासी कोरसागुड़ा जो राहत शिविर में निवास करते थे , उन्हें परिवार सहित कल माओवादियों ने उठा लिया है अब तक उनका पता नहीं चला है अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।मामला बासागुड़ा थाना का है।