जन शिक्षण संस्थान, रायपुर ने विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया

विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत आज सुबह 11.30 बजे से जन शिक्षण संस्थान रायपुर में चेयरमैन श्री ठाकुर रामसिंह जी (Retd IAS) एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स द्वारा तुलसी, फूलदार तथा अन्य क्रोटन पौधों का रोपन किया गया …

News Edition 24 : जन शिक्षण संस्थान रायपुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर में दो अलग अलग जगहों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

अध्यक्ष ठाकुर रामसिंह रिटायर्ड आईएएस (छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं पूर्व कलेक्टर रायपुर) ने निदेशक अतुल सिंह स्टॉफ श्रीमति गायत्री श्रीवास्तव, जंकेश्वर कुमार महेश सिंह, श्रीमति जीतांजलि दलाल, सुश्री अदिति नाग, दशरय और संतोष के साथ जन शिक्षण संस्थान कार्यालय न्यू शांति नगर रायपुर में वृक्षारोपण किया।

श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति हैं तो हम हैं, हम सबको पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण से हम दूर होते जा रहे हैं इसलिए प्रकृति अपनी भयावह रूप कोई कोई स्थान पर दिखा जाती है।

उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पेड़ों की कटाई के कारण प्रतिवर्ष तापमान में वृद्धि होती जा रही है। हमें सोशल मीडिया के माध्यम से भी हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए कि पर्यावरण का संरक्षण क्यों जरूरी है।

जन शिक्षण संस्थान रायपुर और रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्र. 10 नगर निगम रायपुर के निवासियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्रेण्डस नगर एलआईसी कॉलोनी मोवा में भी वृक्षारोपण किया गया।

पार्षद श्रीमति विश्वदिनी पाण्डेय ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान से रूबरू होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जेएसएस जिस तरह से कार्य कर रही है अवश्य ही हम सभी को इसका लाभ मिलेगा।

पार्षद श्रीमति पाण्डेय ने इस कार्यक्रम के लिए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अतुल सिंह और सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पर संस्थान की प्रशंसा की।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर वार्ड के गणमान्य लोग और जन शिक्षण संस्थान के सभी स्टॉफ शामिल हुए।

ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर: जॉय फर्नांडीस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *