News Edition 24 Desk:
भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। इसे 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। इससे होम सहित दूसरे लोन की ईमआई घटने की उम्मीद खत्म हो गई है। रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी पर बनाए रखा गया है।
रेपो रेट में बदलाव नहीं
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार सुबह 10 बजे आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी समिति (Monetary Policy Committee) की तीन दिवसीय बैठक के बाद रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को अपरिवर्तित बनाए रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीति का रुख लचीला बनाए रखेगा।