सरकार की सिलगेर मामले में ग्रामीणों से सकारात्मक चर्चा की कोशिश

बीजापुर ब्यूरो : सिलगेर में चल रहे रैली में शामिल ग्रामीणों की मांग एवं घटना की जांच करने सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र दीपक बैज की अध्यक्षता में विधायकों की टीम द्वारा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके विभिन्न मांगो पर सकारात्मक चर्चा किया गया। जांच दल ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए विकास के मुद्दे पर समिति बनाने की सहमति दी एवं ग्रामीणों द्वारा अन्य मांग रखे जाने पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक बस्तर एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक केशकाल संतराम नेताम, संसदीय सचिव चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजमन बेंजाम, विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी सहित बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज, डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर सुकमा विनीत नंदनवार, एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

ग्रामीणों से सकारात्मक चर्चा के दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा :

ग्रामीणों से पांच चरणों पर बातचीत हुई है। भरी बरसात में छतरी लेकर पहुंचे थे सारे ग्रामीण व सरकार की टीम सारे मामले पर पांच चरणों में आपसी बातचीत के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता, आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया सरकार की टीम को वहीं कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिस पर ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें कैंप नहीं चाहिए मारे गए तीन ग्रामीणों के लिए न्याय चाहिए जांच के लिए जो टीम गठित हो उस पर रिटायरमेंट जज की उपस्थिति हो व अन्य कई मामलों पर भी बातचीत हुई 24 घंटे के अंदर सरकारी टीम व ग्रामीण आपसी बैठक के बाद आगे की बातचीत जारी रहेगी ।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने 9 सदस्य टीम गठित की और हम बीजापुर पहुंचे हैं । सिलगेर जा कर सारे मामले की जाँच होगी । आंदोलनरत आदिवासी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुनेंगे व जांच कर कार्यवाही की जाएगी –

सांसद बस्तर दीपक वैज

सरकार की टीम से बातचीत हुई है ग्रामीणों की ग्रामीणों ने अपनी सारी समस्या रख दिया है और 24 घंटे के अंदर सारी बातें वह समस्या का समाधान करने की बात हुई है अगर समाधान होगा तो आदिवासी ग्रामीण अपने घर की ओर चल देगे वरना आंदोलन जारी रहेगा –

सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *