“कैंसर उपचार के लिए दीर्घायु वार्ड बन रहा कैंसर मरीजों के लिए वरदान”

डॉ भंवरलाल शर्मा कैंसर विशेषज्ञ
प्रतिकात्मक तस्वीर

एक अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष लगभग 35000 नए कैंसर मरीज होते हैं किंतु राज्य में वर्तमान में शासकीय तथा निजी संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कैंसर उपचार सुविधाओं में 8 से 9000 मरीज ही इलाज किस सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं बाकी मरीज या तो आधा अधूरा इलाज करवाते हैं या बिना इलाज के ही काल के ग्रास में समा रहे हैं बिना इलाज के कैंसर शत-प्रतिशत जानलेवा है

प्रतिकात्मक तस्वीर

News Edition 24 Helth Desk: जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन( एन एच एएम ) के तहत गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम( एनसीडी )के अंतर्गत महारानी जिला चिकित्सालय में दीर्घायु वार्ड के माध्यम से कैंसर मरीजों को निशुल्क उपचार कीमोथेरेपी पैलिएटिव थेरेपी तथा अन्य कैंसर संबंधी सुविधाएं उपलब्ध है तथा वर्तमान में शासन द्वारा इन सुविधाओं को विस्तार देते हुए जिला चिकित्सालय में एक कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ भंवरलाल शर्मा की पदस्थापना भी की गई है अल्प अवधि में दीर्घायु वार्ड के माध्यम से अब तक कुल 225 कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी दी जा चुकी है।
अब तक लगभग 910 कैंसर परामर्श 3 सीटी गाइडेड बायोप्सी 12 बायोप्सी तथा कई एफएनएसी व बोन मैरो एस्पिरेशन जैसी अन्य आधुनिक जांचें जिला अस्पताल में निरंतर की जा रही है।

डॉ भंवरलाल शर्मा कैंसर विशेषज्ञ ने चर्चा के दौरान बताया कि कुल 225 कीमोथेरेपी के मरीजों में मुख्य रूप से मुख तथा गले का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय के मुख्य द्वार का कैंसर, लिंफोमा प्रमुख है जिले में तथा संभाग में मुख्य तथा गले का कैंसर वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर सबसे बड़ी चुनौती है इसका प्रमुख कारण धूम्रपान तथा तंबाकू का सेवन है।

दीर्घायु वार्ड कैंसर मरीजों के लिए हो रहा है वरदान साबित…

कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय में यह दीर्घायु वार्ड संभाग के कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है वह मरीज जो अपना कैंसर इलाज अन्य बड़े शहरों जैसे कि मुंबई विशाखापट्टनम रायपुर इत्यादि में करवा रहे थे वह भी अब यहां रुक कर इलाज बिना किसी व्यय के जिले के अंदर ही प्राप्त कर रहे हैं। बड़े शहरों में तथा निजी क्षेत्र में कैंसर का इलाज करवाना अपने आप में एक बहुत बड़ी आर्थिक चुनौती होती है स्थानीय स्तर पर इस तरह का विश्वस्तरीय इलाज प्राप्त होना संभाग के कैंसर मरीजो के लिए निश्चिती ही किसी वरदान से कम नही है तथा बार-बार बड़े शहरों के चक्कर लगाने से कैंसर मरीजों को अब निजात प्राप्त हो रहा है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

समय-समय पर कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाएंगे…

चर्चा में डॉ भंवरलाल शर्मा ने बताया कि यह सभी मरीज जिन्हें कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध हुई है यह पूर्णता निशुल्क उपलब्ध हुई है इसके लिए आवश्यक महंगी से महंगी विश्व स्तरीय कीमोथेरेपी की दवाइयां निरंतर रूप से उपलब्ध होती रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजन तथा जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ संजय प्रसाद हमेशा सजग रहते हैं क्षेत्र में दीर्घायु वार्ड कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

कैंसर संबंधित सुविधाओं को आगे और सुदृढ़ किया जाएगा तथा जिले में तथा संभाग के अन्य जिलों में समय-समय पर कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाएंगे।

प्रतिकात्मक तस्वीर

कैंसर के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मरीज तथा परिजन बीमारी का पता चलने के पश्चात समय व्यर्थ बर्बाद ना करें इससे प्रारंभिक चरणों का कैंसर बढ़कर एडवांस स्टेज का कैंसर बन जाता है इसका उपचार और चुनौतीपूर्ण हो जाता है कैंसर उपचार के दौरान मरीज को परिवार का पूरा साथ मिलना बहुत आवश्यक होता है कैंसर की लड़ाई जीतने के लिए मरीज को समय-समय पर कीमो थेरेपी रेडियोथैरेपी तथा शल्य क्रियाओं से गुजरना पड़ता है इसके लिए परिजनों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है…

डॉ भंवरलाल शर्मा कैंसर विशेषज्ञ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *