
रायपुर। दिल्ली गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में अपना ऑपरेशन करवाने के बाद स्वस्थ होकर पार्टी सुप्रीमो व कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी कल 3 जून को नियमित इंडिगो विमान 6ए 2201 से 3:50 बजे रायपुर आएंगी। यह खबर मिलते ही डॉ.रेणु जोगी के प्रशंसकों और जोगी कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई।
डॉ.रेणु जोगी अब पूर्णतः स्वस्थ हैं और उनके कल रायपुर वापसी की जानकारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने दी है। इस दौरान जोगी कांग्रेसियों की ओर से विमानतल में कोरोना गाइडलाइन के साथ डॉक्टर रेणु जोगी का आत्मीय स्वागत किया जाएगा। भगवानू नायक ने कहा है कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और पार्टी के संस्थापक स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी के पार्टी हाईकमान डॉक्टर रेणु जोगी और पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी है। नेता द्वय के दिशानिर्देश में लगातार पार्टी मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही है। कोरोनाकाल में कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में सेवा का कार्य किए हैं। डॉक्टर रेणु जोगी के बीमार होने से कार्यकर्ताओं में चिंता बनी हुई थी, परंतु छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा से उनके सफल ऑपरेशन, स्वस्थ होकर और सुरक्षित वापसी पर जोगी कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस