News Edition 24 Desk: भिलाई नगर. 12 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल किए जाने पर सीबीएसई दुर्ग संभाग की सिटी कोऑर्डिनेटर विभा झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय सही है. कोरोना काल और स्टूडेंट के स्वास्थ्य को देखते हुए जो भी निर्णय लिया गया है उसके लिए हम तैयार हैं. स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है.
विभा झा का कहना है कि उच्च स्तरीय बैठक में गहन चिंता की गई है इसके बाद ही निर्णय लिया गया है. इस निर्णय पर भी हम खरा उतरने की कोशिश करें और आगे की तैयारी करें. हम हमेशा आगे की सोचते हैं. हमें बुलंदी के साथ आगे की ओर बढ़ना है. विभा झा ने कहा कि दुर्ग संभाग के 76 स्कूलों में 10 हजार स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था. आगे क्या होगा और रिजल्ट कैसे बनेगा ? इसके लिए सीबीएसई बोर्ड के गाइडलाइन का इंतजार है.