सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड की मांगी रिपोर्ट, कहा – कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को कैसे मिलेगी मदद?

News Edition 24 Desk: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड की तरफ से घोषित मदद पर जानकारी मांगी है. कोर्ट ने केंद्र से इस बारे में हलफनामा देने के लिए कहा है. कोर्ट ने पिछले हफ्ते राज्यों से इन बच्चों की देखभाल के लिए कहा था. आज की सुनवाई में कोर्ट को यह पता चला कि हाल ही में पीएम केयर्स फंड से भी अनाथ बच्चों की मदद की घोषणा हुई है. इसका विस्तृत ब्यौरा मांगते हुए कोर्ट ने 7 जून को अगली सुनवाई की बात कही.

28 मई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सभी राज्यों से पिछले साल से अब तक कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों की संख्या बताने को कहा था. कोर्ट ने आदेश दिया था कि राज्य 1 दिन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के वेब पोर्टल ‘बाल स्वराज’ में जानकारी अपडेट कर दें. 29 मई की शाम तक 25 राज्यों और 5 केंद्रशासित क्षेत्रों ने जो जानकारी पोर्टल पर डाली, उसे आज कोर्ट में रखा गया. उसके हिसाब से मार्च 2020 से अब तक 1742 बच्चों ने माता-पिता को गंवाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *