जगदलपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पार्टी के बस्तर संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले 12 मई से आज 31 मई तक सिरगेल वाले मामले पर कांग्रेस की सरकार बस्तर के भोले भाले आदिवासियों की आवाज कुचलने का प्रयास कर जबरन पट्टे की जमीन पर कैंप लगवाने का फरमान जारी कर एवं निहत्ते ग्रामीणों पर गोली दाग रही है, लाठी चलवा रही है, महिला बच्चो तक अपना जुल्म ढहाने से बाज़ नहीं आ रही है। ये बेहद निंदनीय है और उससे भी बढ़कर बस्तर के जनप्रतिनिधि मामले में शांत रहकर अपने ही भाई बहनो को बली चढ़ने हेतु अनाथ जैसे छोड़ दिए है ! क्या इसी दिन के लिए ग्रामीण आदिवासी आपको चुनकर अपना प्रतिनिधि बनाए ,ऊंचे पद पर बिठाये।
याद रहे आने वाला समय आप जैसे मौका परस्त नेताओ को यही आदिवासी बताएँगे !वहीं भाजपा के सदस्य, एवं पूर्व मंत्री जैसे बड़े पदों पे सुरक्षा श्रेणी वाले नेता घटना स्थल जाने के लिए निकल तो जाते है पर पता नहीं घटना स्थल पहुंचने से पहले ही इन्हे रोक दिया जाता है या रुकवाए जाते है समझ से परे है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी चैलेंज करती है कांग्रेस या भाजपा के नेता घटना स्थल पहुँच एक बार ग्रामीणों की समस्या को सुनने का प्रयास करके दिखाए और उसका वीडियो फुटेज साझा करें हम मान जाएंगे की आप बस्तर की जनता से सरोकार रखते है !
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब तक दिल्ली दरबारी की जी हुजूरी बंद नहीं होगी तब तक राष्ट्रीय दल किसी भी प्रकार का स्वतंत्र निर्णय लेने की हिम्मत नहीं कर सकती,
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी बहुत जल्द पीड़ित ग्रामीणों के साथ उच्चन्यालय की शरण लेगी, गोली काण्ड पर ज्यूडिशियल जांच करवाएगी, पेसा एक्ट के उल्लघन पर सरकार को आइना दिखाएगी,एवं पुरुष सुरक्षा बल द्वारा महिलाओ को लाठी और डण्डे से पिटा गया उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई गई है कई पुरुष भाई के हाथ पैर टूटे है आखिर कौन से नियम कानून अनुसार ऐसा कृत्य करना पड़ा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर कटघरे पर सरकार को खड़े करेगी !
ग्रामीणों के बीच घटना स्थल पर नरेंद्र भवानी बस्तर संभागीय सयुंक्त महासचिव के अलावा तरुण सेन, गुड्डू कोरसा सरपंच, चंद्र शेखर, समेत अन्य साथी गण मौजूद रहे।