आपकी जिंदगी में आज यानी 1 जून, 2021 से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी और जेब पर होने वाला है. क्योंकि आज से इनकम टैक्स, बैंकिंग, PF और आपके निवेश से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे. एक-एक करके इन सभी जरूरी बदलावों पर एक नजर डालते हैं. ताकि आप खुद को इसके लिए तैयार कर सकें.
ITR की वेबसाइट आज से 6 जून तक बंद

एक बड़ा बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न-ITR को लेकर है. 7 जून से ITR की नई वेबसाइट लॉन्च होगी. 1 से 6 जून तक आप मौजूदा वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. क्योंकि पुरानी वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in से नए पोर्टल www.incometaxgov.in पर जाना है, इसलिए 6 दिन तक वेबसाइट बंद रहेगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि 1 जून 2021 से लेकर 6 जून 2021 तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग सर्विस काम नहीं करेगी. कहा जा रहा है कि नई वेबसाइट आने के बाद ITR दाखिल करने का एक्सीरियंस बिल्कुल बदल जाएगा. लुक और फीचर्स के मामले में ये पुरानी वेबसाइट से काफी एडवांस होगा.
LPG सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं

हालांकि LPG के दाम पहले ही 809 रुपये हैं, उम्मीद की जा रही है कि 1 जून को इनके रेट्स में बदलाव हो सकता है. तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं. फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 809 रुपये है.
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट में बदलाव

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव भी इसी महीने होना है. सरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. पिछली बार हुई दरों में कटौती को सरकार ने अगले ही दिन ये कहते हुए वापस ले लिया था कि ये भूलवश हो गया. अगर इस बार ब्याज दरें घटाई गईं तो PPF, NSC, KVP और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है.
आज से हवाई यात्रा महंगी

आज से घरेलू हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी. 1 जून से किराए में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान हो चुका है. कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने न्यूनतम हवाई किराये में 16 परसेंट तक बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि किराये की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 30 जून तक और टाल दिया गया है.
Google की स्टोरेज पॉलिसी

1 जून से Google की स्टोरेज पॉलिसी में बदलाव लागू होगा. इसके बाद आप Google Photos में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे. Google के मुताबिक 15GB का स्पेस हर gmail यूजर को दिया जाएगा. इस स्पेस में जीमेल के ई-मेल्स भी शामिल हैं. इसमें गूगल ड्राइव भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं. अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे.