छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं सीजी बोर्ड का रिजल्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग से जारी किया गया। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी, ऐसे में सीजी बोर्ड क्लास असाइनमेंट व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। इस बार न कोई छात्र फेल हुआ है और न किसी का रिजल्ट रोका गया है।
इस बार कुल 7 असाइनमेंट दिए गए थे जिनमें से चार असाइनमेंट जमा कराना जरूरी था। जिन विद्यार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किए, उन्हें भी न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया गया है।
इस बार रिजल्ट असाइनमेंट से निकाला गया है इसलिए मेरिट लिस्ट व टॉपरों के नाम नहीं जारी किेए गए हैं।
प्रथम श्रेणी में 96.81 फीसदी पास हुए। 1.96 फीसदी छात्र सेकेंड डिविजन में और 1.23 फीसदी छात्र थर्ड डिविजन में पास हुए हैं।