रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के महात्मा गाँधी सदन के महापौर कक्ष में राजधानी के शिशु रोग चिकित्सकों को बुलाकर उनसे नोवल कोरोना वायरस की तीसरी लहर में इसका राजधानी के बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव कम से कम हो सके, इसके लिये तैयारी अभी से प्रारम्भ करने चर्चा कर सुझाव लिये।
शिशु रोग चिकित्सकों ने महापौर ढेबर को चर्चा के दौरान कोरोना की तीसरी लहर के दौरान राजधानी शहर के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से सुझाव दिया है कि सभी अभिभावकों को जागरूक किया जाये कि वे बच्चों को कदापि गार्डन आदि में घूमने नहीं ले जाएँ, घर में बाहर से कोई भी सामान आये, तो पहले उसे सेनेटाईज कर लेवें, उसके बाद ही उस सामान को छुएं, बच्चों को कोचिंग क्लासेस, स्कूल आदि भी कदापि ना भेजें, बच्चों को बाहर ना भेजें एवं घर पर ही साथ में रखें। शिशु रोग चिकित्सकों ने महापौर ढेबर को राजधानी शहर में स्थित समस्त शिशु रोग अस्पतालों में तीसरी लहर से कारगर तरीके से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में आवश्यक बेड की व्यवस्था भी हर हाल में प्रबंधन के माध्यम से शीघ्र सुनिश्चित करवाने का सुझाव पुख्ता तैयारी की दृष्टि से दिया।
इस दौरान मेकहारा के डॉक्टर ओ पी सुंदरानी, डॉक्टर कनक रामनानी, एकता हॉस्पिटल, डॉक्टर भट्टर हॉस्पिटल के शिशु रोग चिकित्सकों सहित नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही की उपस्थिति रही।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस