पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कोविड केंद्र में हो रही समस्याओं को अविलम्ब बेहतर करने का किया आग्रह …

बीजापुर – कोविड केंद्र में हो रही समस्याओं के सम्बंध में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल से बात कर व्यवस्था अविलम्ब बेहतर करने की आग्रह किया।
जिला मुख्यालय स्थित एजुकेशन सिटी में कोविड केंद्र बनाया गया है,इस समय यहां लगभग 60 संक्रमित भर्ती हैं जानकारी मिली थी मरीजों को व्यवस्था में समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जिला कलेक्टर के साथ-साथ सीएमएचओ व सीएस से बात की एंव मरीजों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया तथा इसे जल्द निराकरण हेतु आग्रह किया।
इस दौरान अधिकारियों ने किसी भी समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही,साथ ही पूर्व मंत्री गागड़ा ने मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कोविड नियमों का पालन करें इस विषम काल को अनुशासन में रहकर नियमों का पालन कर जल्द विजय प्राप्त करेंगे जल्द ही स्तिथि सामान्य हो इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है मिलकर पुरा करने की बात कही।
साथ ही भाजपा कार्यकार्याओं को जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद करने के लिए आग्रह किया है इस समय भाजपाई कार्यकर्ता अलग-अलग मण्डल में सुखा सामग्री रोजमर्रा की जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *