
छत्तीसगढ़: नारायणपुर: नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. घटना अबुझमाड़ के अंदरूनी गांव नेडनार की है. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. मृतक का नाम लखमु गोटा बताया जा रहा है. इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने की है.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पत्नी और मां के सामने लखमु को घर से निकाल दिया.और इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. इस दौरान सभी नक्सली कोरोना से बचने चेहरे पर गमछा व चश्मा पहने हुए थे. नक्सलियों ने इस घटना को नेडानार में अंजाम दिया.
Report: Narayanpur Bureau RK Pandey.