News Edition 24 Desk: ऑक्सीजन उत्पादकता के मामले में भारत के सबसे ज़्यादा आत्मनिर्भरराज्य केरल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेडिकल ऑक्सीज़न के लिए एसओएस मैसेज दिया है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि वह तत्काल 300 मैट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीज़न राज्य को मुहैया कराएं क्योंकि पूरे राज्य में अगले 24 घंटे भर के लिए ही ऑक्सीज़न बची हुई है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विजयन ने केरल को रोज़ाना मिलने वाली ऑक्सीजन 450 मैट्रिक टन की वृद्धि करने की मांग की। वैज्ञानिकों के अनुमान के आधार पर,केरल में आने वाले तीन दिनों में चिकित्सा के लिए ऑक्सीजन की मांग बढ़ जाएगी।
ऑक्सीज़न की सप्लाई बढ़ाने के पीछे विजयन ने दो तर्क दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। महामारी की दूसरी लहर में कुल संक्रमण के मामले 4.19 लाख हो चुके हैं। इस कारण बड़ी संख्या में अस्पतालों में मरीज़ भर्ती हो रहे हैं।
साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने 14 और 15 मई को केरल के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश और हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित होने की आशंका है।