दंतेवाड़ा ब्यूरो : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा के सभी स्टाफ नर्सों को पेन एवं पुष्प गुच्छ देकर राजमोहिनी फाउन्डेशन चितालंका दन्तेवाड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।
कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हमारे देश के स्वास्थ्यकर्मी सबसे आगे खड़े हैं। डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह, नर्स लगातार बिना ब्रेक के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की देखभाल प्रदान कर रही हैं।
हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आज भी नर्सें महामारी से लड़ने में सबसे आगे हैं। वे रोगियों को उच्च गुणवत्ता एवं सम्मानजनक उपचार और देखभाल प्रदान करती हैं। वे अक्सर पहले और कभी-कभी एकमात्र स्वास्थ्य पेशेवर होते हैं, जो मरीज को देखते हैं और उनके द्वारा किया गया प्रारंभिक मूल्यांकन देखभाल और उपचार की गुणवत्ता के लिए महत्वपूर्ण होता है।
वर्तमान में चल रहे कोविड महामारी के बीच इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर महीनों से कोविड-19 के लाखों मरीजों की देखभाल कर रही हैं।
इस अवसर पर राजमोहिनी फाउंडेशन द्वारा कोविड टीकाकरण केन्द्र, ज़िला अस्पताल दन्तेवाड़ा, आवराभाटा एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के समस्त स्टाफ का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर राजमोहनी फाउंडेशन से शिवेंद्र, मुकेश, तुषार, सुनील,अंबुज एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट दंतेवाड़ा : डिवीन थॉमस