धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शुरू होता है एडमिशन तो नीता अंबानी कर लेती हैं अपना फोन बंद, बताई थी दिलचस्प वजह..

News Edition 24 Desk: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार आए दिन खबरों में रहता है। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की गिनती सक्सेसफुल बिजनेस विमेन में होती है। उनके महंगे शौकों और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इसके अलावा नीता अंबानी ‘रिलायंस फाउंडेशन’ और ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ की फाउंडर और चेयरपर्सन भी हैं।


मशहूर और जानी-मानी सोशल वर्कर नीता अंबानी ने यूं तो शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। उन्हें पढ़ाना काफी पसंद है, शादी से पहले भी नीता अंबानी एक टीचर हुआ करती थीं। शादी के बाद भी नीता ने अपना यह शौक जारी रखा। हालांकि, इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद भी जब धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन का समय आता है, तो नीता अंबानी अपना फोन स्विच ऑफ कर लेती हैं।


दरअसल, इस वजह का खुलासा नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता अंबानी ने बताया था कि स्कूल में एडमिशन का समय आते ही उनके पास सिफारिश के फोन आने शुरू हो जाते हैं। जिसके कारण वह लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर देती हैं, साथ ही वह अपना फोन भी स्विच ऑफ कर देती हैं।


नीता अंबानी का कहना है कि हर कोई अपने बच्चे को धीरूभाई अंबानी स्कूल में ही पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकती हैं। क्योंकि, हर बच्चे को एडमिशन दे पाना उनके बस में नहीं है।


बता दें, मुंबई के लोखंडवाला में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल भारत के टॉप 5 स्कूलों में से एक है। इसमें आधुनिक तरीके से बच्चों को पढ़ाया जाता है। बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। नीता अंबानी इस स्कूल की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं। ऐसे में सिफारिश के लिए ज्यादातर लोगों के फोन उन्हीं के पास आते हैं।


इसके अलावा नीता अंबानी अपने महंगे शौकों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके पास एक से एक महंगी गाड़ियां है, जिनमें मर्सिडीज एस क्लास, मेबाख 62 एस, रोल्स रॉयस फैंटम, एस्टन मैटिन रैपिट और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती हैं, उसी कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *