नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की हत्या..

सुकमा: दोरनापाल थाना क्षेत्र के पेंटा ग्राम में नक्सलियों ने एक जवान की हत्या कर दी है. घटना मंगलवार देर रात की है. नक्सलियों ने जवान को घर से अगवा कर लिया. फिर धारधार हत्यार से हत्या कर दिया. इसके बाद शव गांव के पास फेंक फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक जवान का नाम वेट्टी भीमा बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, गांव में अपने घर में सो रहे सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा को रात 9 बजे करीब कुछ सादे वेशभूषा में नक्सली पहुंचे और दरवाजा को तोड़ते हुए अंदर पहुंचे. इस दौरान वेट्टी भीमा अपनी जान बचाने के लिए खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश भी किया. मगर नक्सली पहले से घर के चारो तरफ मौजूद थे. जिस वजह से भीमा भागने में असफल रहा और नक्सलियों ने घर से कुछ ही दूरी में पेड़ के नीचे जवान को डंडे व धारधार हथियार से मार दिया. इसके बाद शव को फेंक दिया.

Report Sukma Bureau: Upendra Naik.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *