News Edition 24 Desk: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को कोरोना से एक और कांग्रेस नेत्री की मौत हो गयी। कांग्रेस नेत्री का नाम राधिका तेलम है। मिली जानकारी के अनुसार वह बीजापुर की जनपद पंचायत अध्यक्ष थीं।
मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे राधिका की मौत हो गयी। कोरोना की वजह से उन्हें जगदलपुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक वो 18 दिन पहले कोरोना पॉजेटिव आयी थी, पहले उनका इलाज बीजापुर में आरंभ किया गया मगर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जगदलपुर लाया गया था।
परिजनों के मुताबिक राधिका को 23 अप्रैल को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत का बुरा हाल देखते हुए तीन दिन बाद 26 अप्रैल को उन्हें जगदलपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। वेटिलेटर पर पिछले कई दिनों से राधिका थी, लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गयी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ममता राठौर की भी मृत्यु हुई थी, जबकि इससे पहले दीपक कर्मा, करूणा शुक्ला सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा था।