सावधान! इस Whatsapp मैसेज पर गलती से भी न करें क्लिक, फोन हो जाएगा हैक

सौ. सोशल मीडिया

News Edition 24 Desk : इन दिनों एक व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Viral message) खूब वायरल हो रहा है। इसमें व्हाट्सएप को पिंक रंग में बदलने का दावा किया गया है। मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है। साइबर विशेषज्ञों ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी है। लिंक पर क्लिक करने पर आपका फोन हैक हो जाएगा और हो सकता है कि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएं। आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है और इससे कैसे बचें। 

मैसेज का दावा- गुलाबी बन जाएगा व्हाट्सएप

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करने से व्हाट्सएप गुलाबी रंग का हो जाएगा और उसमें नए फीचर्स जुड़ जाएंगे। इसे व्हाट्सएप का ऑफिशियल अपडेट बताया जाता है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ राजशेखर राजहरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘व्हाट्सएप पिंक (Whatsapp Pink) को लेकर सावधान! एपीके डाउनलोड लिंक के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में वायरस फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।’

बचने के लिए क्या करें

राजशेखर राजहरिया ने सलाह दी है कि ‘व्हाट्सएप पिंक के नाम से किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करे। लिंक को क्लिक करने पर फोन का उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा।’ वहीं, साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी वोयागेर इनफोसेक के निदेशक जितेन जैन ने कहा कि यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे गूगल या एप्पल के ऑधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा एपीके या अन्य मोबाइल ऐप को इंस्टॉल नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऐप से आपके फोन में सेंध लग सकते हैं और फोटो, एसएमएस, संपर्क आदि जैसी सूचनाएं चुरायी जा सकती हैं।

इनपुट हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *