एक सांसद ने दूसरे सांसद पर लगाया धमकी देने का आरोप, जेल में डलवा देने की कही बात..

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनित राणा ने शिवसेना MP अरविंद सेना पर धमकी देने का आरोप लगाया है।लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में कहा कि उन्हें पहले भी तेज़ाब फेंकने से लेकर हत्या तक की धमकी दी गई। और आज तो लोकसभा लॉबी में उन्हें जेल में डलवा देने की धमकी दी गई है। अरविंद सावंत ने नवनीत राणा के आरोपों को झूठ बताया है. उन्होंने कहा, ”सरासर झूठ बोला है. पहली बात की महिला हैं…नवनीत राणा जी मुझे आते-जाते भईया-दादा कहती हैं. एक महिला को धमकाने का काम शिवसैनिक नहीं करते हैं. उनके ईर्द-गिर्द अगर लोग होंगे तो वो बताएंगे कि हमने धमकाया है क्या?”

सावंत ने आगे कहा, ”दूसरी बात कि उनके बातचीत का जो तरीका है वह अच्छा नहीं लगता है, आप वीडियो देख सकते हैं. वो उद्धव ठाकरे का हमेशा नाम लेती हैं. घृणा वाला बयान देती हैं. आज भी वही हो, वह बात कर रही थीं.”

बता दें कि आज लोकसभा में बीजेपी के सांसदों ने महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी द्वारा राज्य के गृह मंत्री के खिलाफ लगाये गए आरोपों का मुद्दा उठाया और इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की. इसी दौरान निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सवाल उठाया कि जिस पुलिस अधिकारी को 16 वर्ष तक निलंबित रखा गया, उसे महाराष्ट्र में शिवसेना नीत एमवीए सरकार आते ही बहाल क्यों कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *