भारतीय जनता पार्टी सरकार चलाने में असफल – सुशील शर्मा

सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री कुंभकर्णीय नींद में सोये हुये हैं – सुशील शर्मा

भाटापारा – प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में चल रही छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में लगातार पदयात्री बनकर यात्रा करने वाले प्रदेश कॉंग्रेस प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बिगड़ती हुई क़ानून व्यवस्था के चलते भाजपाई नेता प्रदेश में सरकार चलाने में असफल साबित हो गई है ।

सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री कुंभकर्णीय नींद में सोये हुये है। हमारा प्रदेश शांति के टापू से हटकर अब इस भाजपा सरकार में अपराध का गढ़ बनता जा रहा है,पूरे प्रदेश में हाहाकर मचा हुआ है। चारो तरफ़ अशांति ही अशांति है जनता जनार्दन त्राहि त्राहि कर रही है इस अशांत वातावरण के ख़िलाफ़ नगर और ग्रामीण क्षैत्र के नवजवान,पुरुष,महिलायें सड़क पर निकल कर अपना समर्थन दे रही है।

कॉंग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा में प्रतिदिन हजारो की तादाद में जनता जनार्दन शामिल होकर अपना सहयोग कॉंग्रेस पार्टी को दे रहे हैं। जगह जगह ग्रामीण जन स्वागत कर इस न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बना रहे है। न्याय यात्रा में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत,सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत,फूलोदेवी नेताम,विधायक इंद्र साव,संदीप साहू,कविता प्राणलहरे,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा,पूर्व मंत्री मोहन मरकाम,डॉ प्रेमसाय सिंह,रवींद्र चौबे,अमरजीत भगत,डॉ शिव डहरिया,सहित पूरे प्रदेश के सभी ज़िला के विधायक एवं कॉंग्रेस के प्रदेश/ज़िला/ब्लॉक के पदाधिकारीगण सहित हजारो कार्यकर्ता शामिल होकर यात्रा को सफल बना रहे है।

सुशील शर्मा ने बताया 27 सितंबर को सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह के स्मारक में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर पूज्य गिरोधपुरी धाम में बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर इस न्याय यात्रा की भव्य शुरुआत किया गया यात्रा का समापन 2 अक्तूबर गांधीदास जयंती के दिन रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगी। इस समापन सभा में भाग लेने बलौदाबाज़ार ज़िला के सभी ब्लॉकों से हजारो की संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता रायपुर सभा में सम्मलित होंगे।

पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के अतिरिक्त प्रमुख रूप से यात्रा में शामिल प्रदेश महामंत्री श्रीमती सीमा वर्मा,सतीश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव,अशोक ध्रुव,ज़िला सचिव सचिन शर्मा,त्रिलोक सलूजा,आलोक मिश्रा,शरीफ ख़ान,कमल ठाकुर,बृजेश अग्रवाल,मुकेश हेंवर,सुरेंद्र यदु,मनमोहन कुर्रे,मोहन निषाद,गेंदू साहू,मुकेश साहू,गोपाल शर्मा,नंदू साहू,सत्यजीत शेण्डे,शदाब जालियावाला,अक़ीब मेमन,अल्ताफ़ ख़ान,राजेंद्र वर्मा,लुकेश यदु,हरीश लहरे,शशांक चौबे,अभिनय शर्मा,निर्मल साहू सहित सैकंडों नगर एवं ग्रामीण क्षैत्र के कार्यकर्ता शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *