सुकमा : सामूहिक कन्या विवाह में जिले के 220 बेटियों के हाथ हुए पीले

नववधुओं को 21 हजार रूपये सहित अन्य सामान उपहार किया गया प्रदान

सुकमा,10 मार्च 2024/ जिला मुख्यालय में स्थित हड़मा स्टेडियम सुकमा में रविवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजना अंतर्गत जिले के 220 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती, बारसे माड़े, श्री अरुण सिंह भदौरिया, श्री हूंगाराम मरकाम, श्री विश्वराज सिंह चौहान, सरपंच सिलगेर श्री कोरसा सन्नू, श्री उपेन्द्र चौहान, श्री विवेक यादव, श्री नरेन्द्र सोड़ी, विक्रांत सिंह देव, श्री गंडामी, झापरा सरपंच बारसे जोगा, श्री राजकुमार कश्यप सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। राज्य शासन द्वारा योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता नव विवाहित जोड़ों को दी जाती है। सामूहिक विवाह में वधुओं को 21 हजार रूपये का चेक राशि सहित शेष राशि से श्रृंगार सामग्री, आलमारी, थाली, कटोरी, गिलास, अन्य उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने नवदम्पतियों के परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें। आयोजन में 220 जोड़े पूरे रीति रिवाज से पवित्र बंधन में आबद्ध हुए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री धनीराम बारसे ने कहा कि आज 220 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हो रहा है। सभी जोड़ो को अपने माता पिता, परिवारजन सहित कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न समाज के लोगों, वरिष्ठजनों का शुभ आशीष मिल रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में राज्य में विकास कार्यों में तेजी आई है। प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है।

सामूहिक कन्या विवाह के अंतर्गत अतिथियों ने बताया कि इस योजना के तहत शासन की ओर से की जाने वाली सहायता से विवाह में होने वाले खर्चों की फिक्र दूर हो गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दिए जाने वाली सहायता राशि और शादी का खर्च शासन द्वारा निर्वहन करने से परिवारों में बेटियों की शादी की चिंता दूर हो गई है। सामूहिक कन्या विवाह में शामिल होने आये वर-वधुओं और उनके परिजनों ने शासन की इस योजना के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस. एस, सीईओ जिला पंचायत श्री लक्ष्मण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता, डीपीओ श्रीमती संजुला शर्मा, श्री जितेन्द्र बघेल, महिला बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *