
News Edition 24 Desk: बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्सली मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट की गोली लगने से मौत हो गयी है, वही एक अन्य जवान घायल है। नक्सली और जवानों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।
पूरा घटनाक्रम बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत उसूर ब्लॉक के मिम्मापुर से लगे पुतकेल जंगल का है। बताया जा रहा है कि CRPF 168 बटालियन के जवान आज सर्चिंग पर निकले हुए थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग खोल दी। जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ के जवानों ने भी नक्सलियों पर फायरिंग की।
दोनों तरफ से हुए गोलीबारी में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की की गोली लगने से मौत हो गयी है, वही एक अन्य जवान को भी गोली लगने से घायल होने की खबर है। शहीद एसबी तिर्की झारखंड के निवासी बताये जा रहे है, बीजापुर के जंगलो में हुए इस नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेड के शहीद होने और एक जवान के घायल होने की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
Report News Edition 24 Desk/ Bureau Bijapur Nitin Rokde.