छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई संघ द्वारा, सरकार के खिलाफ वादा निभाओ महारैली को बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” का मिला समर्थन

  • निगम मंडल आयोग के गठन में बजट का प्रावधान, तो दैनिक वेतन भोगी,सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण वेतन में वृद्धि हेतु ,राज्य सरकार की वादाखिलाफी क्यों?: नवनीत चांद/भरत कश्यप
  • बस्तर संभाग के 9हजार से अधिक स्कूल सफाई कर्मचारियों को मात्र 2हजार वेतन देना सरकार द्वारा अन्याय की श्रेणी में….
  • DMF मद से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दे उनकी मांगों को पूरा कर कर्मचारियों का बढ़ाए मान- नवनीत चांद/ भरत कश्यप

जगदलपुर: बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” के शहर अध्यक्ष नवनीत चांद व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया के संयुक्त नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई संघ द्वारा आयोजित संभागीय स्तर की जगदलपुर में आयोजित महारैली में पहुंचकर उनकी मांग जो, कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में नियमितिकरण करने व कलेक्टर दर वेतन मांग देने का किया गया था,समर्थन देते हुए ,कांग्रेस सरकार के खिलाफ संघ द्वारा वादा निभाओ महारैली को जायज ठहराया गया।

सभा को संबोधित करते हुए बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” जिला शहर अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहां कि,चुनाव से पूर्व कांग्रेस के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख चेहरे के रूप में चर्चित वर्तमान सरकार में मंत्री टी, एस सिंहदेव के द्वारा संपूर्ण राज्य में भ्रमंड कर विभिन्न समाज वर्ग कर्मचारी संगठनों व अन्य संगठनों से उनकी आवश्यकताओं पर राय शुमारी कर तैयार किये गये घोषणा पत्र को गंगाजल लेकर सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की कसम खाई थी।

वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि,कांग्रेस की गठित सरकार द्वारा 10 दिनों के अंदर वादा पूरा ना किए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री को बदल दिया जाएगा. आज हम पार्टी व सरकार को इस मंच के माध्यम से उनकी कही गई बात को याद दिलाते हुए तत्काल उनके किये गए वादे को निभाने अन्यथा अपनी कही गई बात को पूरा करने की अपील करते हैं, वहीं बस्तर के 12जनप्रतिनिधियों व 2 सांसदो से मंच के माध्यम से बस्तर विकास निधि DMF व अन्य निधियों से स्कूल सफाई कर्मचारियों के वेतन मात्र 2 (हजार) में उनके कठिन परिश्रम, मुश्किल कार्य को देखते हुए, अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि वेतन में जोड़ कर दिए जाने की मांग रखते हुए स्कूलों में रिक्त सफाई कर्मी पद को नियमित पदो में बदलकर जनजातिय सलाहकार परिषद व बस्तर विकास प्राधिकरण से प्रस्ताव पारित कर नियमित करने का कार्य करने की अपील की , जायज मांग पूरी ना होने पर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के साथ मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” बस्तर के विधायकों व सांसदो के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा शहर महामंत्री परमानंद नाग, महामंत्री ओम मरकाम, नगरनार मंडल अध्यक्ष अजय बघेल, सचिव सुनिता दास, संजय कश्यप आदि कार्यकर्ता एवं सफाई संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *