![](https://newsedition24.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210614-WA0103.jpg)
रायपुर। कोविड टीकों की कमी से 18 प्लस के टीकाकरण में लगा ब्रेक साेमवार से हट रहा है। सोमवार को सुबह 11 बजे से 18 से 44 साल के बीच के युवा टीके के लिए अपने सेंटर को सीजी टीका पोर्टल के जरिए बुक कर सकेंगे।
रायपुर के टीकाकरण नोडल अधिकारी राजीव पांडेय के मुताबिक रायपुर जिले में 33 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से युवाओं का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। साेमवार काे राजधानी को 17 हजार कोविशील्ड के नए डोज मिलने जा रहे हैं।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.