सुकमा। नक्सली कम्युनिकेशन टीम के चीफ को तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
तेलंगाना के वारंगल जिले से हुई नक्सली कमांडर सोबराय की गिरफ्तारी
ज्ञात हो कि नक्सली कमांडर सोबराय कोरोना संक्रमित हो गया था। सोबराय इलाज के लिए अस्पताल जाने निकला था। तेलंगाना के वारंगल जिले में वाहन तलाशी के दौरान नक्सली पकड़ा गया है। बता दें कि कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने पहले ही सोबराय के कोरोना संक्रमित होने का दावा किया था।
नक्सली कमांडर आयतु की कोरोना से हुई थी मौत
तेलंगाना में नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की संक्रमण से 22 को मौत हो गई थी । वह बीजापुर के गोरना का रहने वाला था। उसे अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे 3 अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया था। इनमें से भी एक पॉजिटिव मिला था। कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने कहा था कि और भी नक्सली लीडर कोरोना से पीड़ित हैं।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भी खुलासा किया था कि कोरोना से 200 नक्सली बीमार हैं और 10 से ज्यादा नक्सलियों की मौत हो चुकी है।