सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 12 घंटों से मुठभेड़ है जारी, हेलीकॉप्टर के जरिए भेजे गए कमांडो..

नक्सलियों के बड़े गुट ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

बीते 12 घंटे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है।
इस बीच वायु सेना के हेलिकॉप्टर से अतिरिक्त कमांडो की टुकड़ी को वहां भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, हथियारबंद नक्सलियों के बड़े गुट ने सुरक्षाबलों पर हमला बोला है।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों और कमांडो के बीच बड़ी मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों के बड़े गुट, जिसमें करीब सैकड़ों की तादाद में हथियारबंद नक्सली कैडर शामिल थे, उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद 270 पुलिसकर्मियों समेत नौ दलों को मौके पर भेजा गया।

हेलीकॉप्टर के जरिए मौके पर भेजे गए जवान

वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस भी सुरक्षाबलों की मदद करती है। जानकारी के मुताबिक, वायु सेना से मदद मांगी गई थी। जिसके बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिए अतिरिक्त कमांडो की टुकड़ी मौके पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि घटना में एक जवान घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। वहीं, दूसरी ओर नक्सलियों और पुलिस के बीच धुआंधार फायरिंग हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *