फार्मा ग्रुप पर आयकर विभाग ने मारा छापा…400 करोड़ रुपये का काला धन आया सामने…

नई दिल्ली, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को बताया कि हैदराबाद स्थित एक बड़े फार्मास्यूटिकल ग्रुप पर आयकर विभाग के छापे में करीब 400 करोड़ रुपये की अघोषित आय उजागर हुई है। छापे की यह कार्रवाई 24 फरवरी को पांच राज्यों में करीब 20 स्थानों पर की गई थी।

सीबीडीटी ने बताया कि यह फार्मास्यूटिकल ग्रुप इंटरमीडिएट्स, एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआइ) और फार्मुलेशंस का उत्पादन करता है और इसके उत्पादों का यूरोपीय देशों और अमेरिका को निर्यात किया जाता है। सीबीडीटी के बयान में दावा किया गया है, ‘इन छापों में करीब 400 करोड़ रुपये की अघोषित आय से जुड़े साक्ष्य उजागर हुए हैं इनमें से ग्रुप ने 350 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय को स्वीकार किया है।’ बयान के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान 1.66 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया, पेन ड्राइव्स और दस्तावेज इत्यादि के रूप में कई साक्ष्यों को भी बरामद और जब्त किया गया है। डिजिटल साक्ष्यों को एसएपी-ईआरपी साफ्टवेयर से एकत्रित किया गया। बयान में आरोप लगाया गया है कि फर्जी और कागजी कंपनियों से खरीद, कुछ खर्चो को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने आदि का पता लगा है। छापों में कई अन्य कानूनी मसलों की भी पहचान की गई है, मसलन कंपनी के अकाउंट से निजी खर्चे और संबंधित व्यक्तियों द्वारा सरकारी मूल्य से कम कीमत पर जमीन की खरीद इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *