वन-विभाग की बड़ी कार्यवाही : घेराबंदी कर तीन तस्करों को वन्य-जीव के साथ धर दबोचा..

• 2 नग कछुओं के साथ पकड़े गये तस्कर…

• 14 दिनों के रिमांड पर भेजा गया जेल…

सुकमा। मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर श्री आर सी दुग्गा के मार्गदर्शन एवं वनमण्ड‌लाधिकारी सुकमा श्री अशोक कुमार पटेल के नेतृत्व में तथा मुखबीर की सूचना के आधार पर वनपरिक्षेत्र सुकमा के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं वनमण्ड‌ल स्तरीय उड़‌नदस्ता दल के द्वारा घेरा बंदी कर 15 अप्रैल को सुबह 4 बजे तीन लोगों के पास से 2 नग कछुआ सामान्य नाम- Indian Soft Shelled Turtle Jangetica वैज्ञानिक नाम – Nilssonia Jangetica बरामद किया गया। उक्त तीनों तस्करों में क्रमशः राजेंद्र प्रसाद रेड्‌डी पिता रामा सुब्बा रेड्डी उम्र 48 वर्ष निवासी गुंटूर (आं.प्र.), भड़कम अड‌भैय्या पिता जोगैय्या उम्र 31 वर्ष निवासी वारंगल (तेलंगाना) तथा ए.वेनुगोपाल पिता ए. वेंकटेश्वर राव उम्र 34 वर्ष निवासी विजयवाडा ( आं.प्र.) है।

ये तीनों लोग उक्त कछुओं को भद्राचलम से किसी व्यक्ति से खरीद कर झाड़-फूंक, तंत्र- मंत्र के उद्देश्य से आटो से जगदलपुर की ओर लेकर जा रहे थे तभी वनविभाग सुकमा के वन कर्मचारियों ने घेराबंदी कर इन वन तस्करों को धर दबोचा।

उक्त तीनो अपराधियों के उपर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 (यथा संशोधित 2023) की धारा 2 (1) (0) 9,39,44,48, 50, 51, 52 के तहत कार्यवाही करते हुये पी.ओ.आर.क्र. 79/1960 जारी किया जाकर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा द्वारा 14 दिनों की न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल सुकमा भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में वन विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी दैनिक श्रमिकों वन परिक्षेत्र सुकमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *