पेड़ से टकराई मजदूरों से भरी मालवाहक पीकअप… 4 महिलाओं की हुई मौत… ड्राइवर समेत 11 घायल…

News Edition 24: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी से रातापायली जा रही गाड़ी पेड़ से टकरा गई. हादसे में 4 महिला मजदूरों की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर समेत 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी में 16 मजदूर सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए. एक्सीडेंट में एक महिला की मौके पर और 3 महिलाओं की अस्पताल जाते हुए रास्ते में मौत हो गई.

घायल मजदूरों को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर राजनांदगांव रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.राजनांदगांव में पेड़ से टकराई मजदूरों से भरी मालवाहकपेड़ से टकराई गाड़ीपूरी घटना गुरुवार 10 जून की है. जहां एक प्राइवेट कंपनी में बारदाना सिलाई का काम करने वाली महिला मजदूरों को वाहन से वापस छोड़ा जा रहा था.


इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी एक पेड़ से टकराते हुए दूसरे पेड़ में जा घुसी. उसमें सवार महिला मजदूर लगभग 50 मीटर दूर तक जा गिरी. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. पुलिस को तत्काल सूचित किया गया. घायलों को जैसे-तैसे पुलिस वाहन सहित अन्य वाहनों से डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

जिसमें अति गंभीर मरीजों को राजनांदगांव रेफर कर दिया गया, उसमें से दो महिला मजदूरों को गंभीर अवस्था मे रायपुर रेफर किया गया है.

इस दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में महिला मजदूरों की मौत के बाद से ग्रामीणों के बीच मातम पसर गया है. उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि उसे पहले भी तेज गति के लिए कई बार चेताया गया था, लेकिन वो नहीं माना और उसका खामियाजा महिला मजदूरों को भुगतना पड़ा.

मृतकों के नाम

सरोज बाई ( 50 वर्ष)शिवकुमारी साहू (40 वर्ष)जंत्रीबाई (53 वर्ष)सुमित्रा ठाकुर (53 वर्ष)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *