रायपुर ब्यूरो : सिंधी सेवा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गुरनानी का सुहिनी सोच महिला मंडल द्वारा सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रूप से संस्थापक मनीषा तारवानी, अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी, सचिव पूनम बजाज, पूर्व अध्यक्ष करिश्मा कमलानी, पल्लवी चिमनानी, मुस्कान लालवानी, महक शामिल थीं। होतवानी, इशानी तोतलानी, मेघा पंजवानी, रेखा पंजवानी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक चेतन तारवानी, भारतीय सिंधु सभा के वरिष्ठ सलाहकार राजेश वासवानी। यह सम्मान कार्यक्रम हरिगिर टावर सिविल लाइन के बोर्ड रूम में आयोजित किया गया।