अनुविभागीय अधिकारी , सुकमा की अध्यक्षता में हुई ब्लॉक स्तरीय टीबी फोरम की बैठक

सुकमा, 08 अगस्त 2024। बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी सुकमा की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। जिसमे टीबी का राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर मौजूदा स्थिति, विभागीय सहयोग, टीबी पर जनजागरूकता पर चर्चा हुई। साथ ही सार्वजनिक स्तर, ग्राम स्तर पर टीबी पर जागरुकता करने ,टाकीज मे फिल्म के दौरान टीबी की जागरूकता संबंधित विडिओ दिखाने के निर्देश एसडीएम ने दिये।

उन्होंने कहा की पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाना है साथ ही साथ पुरे जिले मे टीबी को खतम करना है। इस मीटिंग में अनिविभागिय अधिकारी डाॅ.सूरज कुमार कश्यप, बी.एम.ओ. डाॅ.दिपेश चंद्राकर, बी.पी.एम.आर.बी.एस.के. मेडिकल आफिसर डाॅ प्रदीप पटेल, आरएम एबीईओ. , सीडीपीओ उत्तम प्रसाद, मितानिन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,एनटीईपी से जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश रॉय एसटीएलएस. संतोष चव्हाण सुकमा, एस.टी.एस प्रशांत खलको, पीरामल की जिला टीम से राजेश सोलंकी जिला कार्यक्रम अधिकारी , अमोल बोरकर प्रोग्राम लीडर सुकमा ओर काजल फटिंग प्रोग्राम लीडर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *