IPL 2021 के मैचों पर मंडराया कोरोना का खतरा, 8 ग्राउंड स्टाफ निकले पॉजिटिव, सकते में बीसीसीआई..

News Edition 24 Desk: आईपीएल के 14वें सीजन के आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग इस बार भारत के छह शहरों में खेली जाएगी. चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से मौजूदा सीजन की शुरुआत होगी. इस बीच कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इस स्टेडियम में आईपीएल के 10 मुकाबले खेले जाने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते वानखेड़े स्टेडियम के 19 ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स की कोविड-19 जांच की गई थी. इनमें से 3 की रिपोर्ट 26 मार्च को आ गई थी, जो पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद 1 अप्रैल को 5 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *