जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक ने ली समीक्षा बैठक…     

नारायणपुर । बीते दिन 28 जुलाई 2021 को सहायक आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जी.आर. मंडावी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक भवानी शंकर रेडडी  की अध्यक्षता एवं उपस्थति  मे  जिले के समस्त संकुल समन्वयको का समिक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे वर्तमान कोरोना काल के दौरान इस  सत्र मे चल रहे समस्त प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियों पर एजेंडा वार चर्चा करते हुये उच्च कार्यालय से मागे गये जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने कहा गया इसी क्रम मे स्कूल पोर्टल पर पाठ्यपुस्तकों एवं निशुल्क गणवेश वितरण की जानकारी की एन्ट्री दो दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

राज्य शासन के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 2 अगस्त से स्कूल खुलने को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुये शासन के निर्देशो का कड़ाई से पालन करने एवं मध्याह्न भोजन संचालन के सम्बध मे जानकारी देते हुये योजना का लाभ बच्चों तक पहुचाने की बात कही। बैठक मे उपस्थित जिला मिशन समन्वयक जी.बी.एस.रेड्डी द्वारा संकुल समन्वयको से एजेंडा पर चर्चा करते हुये वर्तमान कोरोना काल मे शासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त प्रकार के शैक्षिक गतिविधियों का पालन सूनिश्चित करते हुये राज्य कार्यालय द्वारा भेजे जा रहे समस्त प्रकार के गुगल सीट एवं लिंक के माध्यम से मांगी गई जानकारी समय पर लोड करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मोहल्ला क्लास मे प्रिंट रिच वातावरण निर्मित करने,निखार संबंधि गतिविधियों पर रूची पूर्ण कार्य करते हुये निश्चित समयावधि मे कार्य पूर्ण करने की बात कही। समस्त संकुल समन्वयको को शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार अपने शाला मे 3 कालखण्ड लेते हुये संकुल अन्तर्गत शालाओ मे अकादमीक सहयोग प्रदान करते हुये पहले अपने शाला को बेहतर बनाते हुये संकुल के शालाओ मे आकादमी सपोर्ट प्रदान करते हुये मानिटरिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया।

बैठक के दौरान रेडडी ने कार्यक्रम के तहत अंगना मे शिक्षा कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय स्त्रोत शिक्षिकाओ श्रीमती कविता हिरवानी, राधा घृतलहरे, रूचि साव एवं शकुन्तला साहू द्वारा संकुल समन्वयको को माता उन्नमूखीकरण हेतु प्रशिक्षण सह विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बैठक मे उपस्थित सिख कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्रीमती परिधि परिहार द्वारा सिख कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुये सीख कार्यक्रम को बेहतर बनाने की दिशा मे जानकारी साझा किया। साथ ही इसके पशचात उमेश रावत सहायक कार्यक्रम समन्वयक रा.गा.शि.मि. नारायणपुर द्वारा सभी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये जानकारी दिया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ओरछा डी.बी.रावटे, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर डाँ.खेमेश्वर पानीग्राही एवं दोनो विकास खण्ड के खण्ड स्त्रोत समन्वयक नारायणपुर/ओरछा अमर सिंग नाग,एवं डी.पी.द्ववेदी भी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट नारायणपुर : आर के पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *