राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के शिक्षक रणजीत सिंह धनेलिया सम्मानित…

नारायणपुर – शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने की परपंरा के तहत राज्य शिक्षक समारोह 2020 आज वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान दिया गया। इस अवसर पर जिले के शिक्षक रणजीत सिंह धनेलिया  को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में शिक्षक रणजीत सिंह धनेलिया को साल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण चंद्राकर, वनमंण्डालाधिकारी सहित एसडीएम दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, गौरी शंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, रामसिंह शोरी, सीएमएचओ डॉ बी.आर.पुजारी, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  उल्लेखनीय है कि रणजीत सिंह धनेलिया शासकीय माध्यमिक शाला सोनपुर मे प्रधान अध्यापक के रूप में पदस्थ है। टेकाम ने वर्ष 2021 की राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा भी की। नारायणपुर जिले के शिक्षक रणजीत सिंह धनेलिया ने शिक्षिकीय कार्य का प्रारंभ 18 मई 1983 से शुरू किया। इन्होने अपने प्रयास से शाला त्यागी बच्चों को पुनः शाला मे प्रवेश कराया। इन्होने बच्चों की समझ क्षमता विकसित करने के लिए स्थानीय भाषा हल्बी का प्रयोग कर बच्चों को लाभ पहुंचाया। इनके द्वारा विद्यालय मे नवाचार के माध्यम से बच्चों में गुणवत्ता विकसित की गयी। इनकों मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के ज्ञानदीप 2016 पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट नारायणपुर : आर. के. पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *