वन माफियाओं ने वन विभाग के गश्ती दल पर लाठी डंडे एवं पथराव कर किया हमला…

ओड़िसा के लगभग 25-30 की संख्या में थे वन माफिया

• परिक्षेत्र सहायक तिरिया एवं सुरक्षा श्रमिक दशरथ पिता चैतन निवासी माचकोट हुए हमले में घायल…

जगदलपुर। वन तस्करों द्वारा वन कर्मचारियों के गश्ती दल पर हमले की खबर प्रकाश में आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18/07/2021 की दरम्यान रात में लगभग 01.20 बजे बस्तर वनमण्डल जगदलपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र माचकोट के वन कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ लगभग 30 लोग गश्ती कर रहे थे। तभी तिरिया सर्किल के पूर्व तिरिया बीट के कक्ष क्रमांक आर. एफ. 1890 आरक्षित वन कांगेर में उड़ीसा के लगभग 25-30 वन माफियाओं के द्वारा सायकल में अवैध रूप से लकड़ी तस्करी करते पाये गए।

सायकल में लदे लकड़ीयों को वनकर्मचारियों द्वारा नाप-जोखकर पुरनीबद सुरक्षा कैम्प लाया जा रहा था इसी दौरान घटना के आधे घण्टे के अंदर पुन उड़ीसा के लकड़ी तस्कर लगभग 25-30 की संख्या में आकर वन कर्मचारियों के उपर लाठी डंडे एवं पथराव कर हमला किये।

जिससे परिक्षेत्र सहायक तिरिया एवं सुरक्षा श्रमिक दशरथ पिता चैतन निवासी माचकोट को ज्यादा चोट लगी, जिसका उपचार डॉक्टर से करवाया जा रहा है। वन कर्मचारियों द्वारा 13 सायकल, 03 नग कुल्हाड़ी एवं 120-150 मी. गोलाई के 13 नग साल लट्ठा = 2.578 घ.मी. जप्त कर पी.ओ.आर. क्रमांक 16718 / 16 दिनांक 19.07 2021 जारी किया गया।

लकड़ी तस्कर हमले की तैयारी के साथ वनक्षेत्र में प्रवेश किये थे, जिसकी सूचना पुलिस थाना नगरनार में दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *