आधुनिक मशीनों द्वारा जिले में किया जा रहा मोतियाबिंद का निःशुल्क ईलाज

कोंडागांव ब्यूरो: कोण्डागांव में मोतियाबिंद की बीमारी से पीड़ितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को मोतियाबिंद से मुक्त करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मंगलवार को जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीआर कुंवर एवं सिविल सर्जन संजय बसाख के मार्गदर्शन में नेत्र सर्जन डाॅ0 कल्पना मीणा एवं जिला अंधत्व निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ0 हरेन्द्र बघेल के नेतृत्व में 09 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस दौरान नेत्र सहायक अधिकारी अनिल वैध एवं अशोक कश्यप सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि अप्रैल 2021 से कोरोना महामारी की द्वितीय लहर के दौरान संक्रमण की दर में तेजी आने पर मोतियाबिंद के ऑपरेशनों को बंद कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि मोतियाबिंद के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में जिले के अलग-अलग विकासखण्डों को चयनित कर मोतियाबिंद मुक्ति के लिए शिविर लगाकर मोतियाबिंद मरीजों की पहचान कर विकासखण्डवार तिथि निर्धारित कर जिला अस्पताल में लाकर मरीजों का ईलाज किया जावेगा। इसके लिए जिला अस्पताल में प्रति सप्ताह दो दिन आपरेशन के लिए निश्चित किये जायेंगे। सप्ताह के अन्य दिनों में विकासखण्डों में जाकर रोस्टर अनुसार शिविर लगाकर ईलाज किया जावेगा। इन आपरेशनों में दोनों आंखों में मोतियाबिंद वाले मरीजों को प्राथमिकता देते हुए उनकी सर्जरी की जावेगी। इसके तहत् वर्तमान में मोतियाबिंद मुक्त विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत् माकड़ी विकासखण्ड का चयन कर मरीजों की पहचान हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला अस्पताल में जिला प्रशासन के द्वारा वर्तमान में नवीन आपरेशन थियेटर उपकरणों की स्थापना कराई गई थी। जिसके पश्चात् नेत्र रोगियों के उपचार में तेजी आई है। जिससे जिले के नेत्र रोगियों को लाभ हो रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *