लॉकडाउन के नियमों की न हो अनदेखी इसलिए ड्रोन से निगरानी कर रही पुलिस…

News Edition 24 Desk: हैदराबाद: तेलंगाना के सूर्यापेट में जारी लॉकडाउन के दौरान निगरानी रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है. इस ड्रोन के जरिए पुलिस नजर रख रही है कि लोग कोविड लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. इस ड्रोन के साथ पुलिस का एक सायरन भी जोड़ा गया है. बता दें तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को 30 मई तक के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले 12 मई को लागू किया गया लॉकडाउन 22 मई को समाप्त होने वाला था.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 30 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से फोन पर बात की और उनके विचार सुने. कैबिनेट मंत्रियों की राय लेने के बाद मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाने का फैसला किया.’’ मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार से लॉकडाउन बढ़ाने के लिए आदेश जारी करने को कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *